Friday, June 2, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडनैनीताल : झूठा मुकदमा दर्ज़ होने पर मज़दूरों और उनके बच्चो ने...

नैनीताल : झूठा मुकदमा दर्ज़ होने पर मज़दूरों और उनके बच्चो ने आयुक्त कुमाऊं को सौंपा ज्ञापन

नैनीताल। पंतनगर सिडकुल स्थित इंटरार्क कंपनी में तालाबंदी के विरोध में उतरे मजदूर और उनके बच्चों पर मुकदमा दर्ज होने पर उनमें काफी नाराजगी है। प्रदर्शन कर रहे लोगों पर झूठा मुकदमा किये जाने के खिलाफ मजदूरों के बच्चों ने सोमवार को कुमाऊं आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है।

सोमवार को कुमाऊं आयुक्त के पास पहुंचे मजदूर और उनके बच्चों ने ज्ञापन सौंपकर बताया कि यह बाल अधिकारों का हनन है। ऐसे लोक सेवकों पर कार्रवाई की जानी चाहिए
कहा कि 16 मार्च से कंपनी ने गैरकानूनी रूप से फैक्ट्री पर तालाबंदी कर दी। जिससे मजदूरों की रोजी-रोटी छिन गई और उनके बच्चे पढ़ाई से वंचित हो गए। शासन की ओर से तालाबंदी को अवैध घोषित कर दिया गया है। मगर कंपनी ने अब तक 356 मजदूरों की कार्य बहाली नहीं की। बताया कि अपने अधिकारों के लिए उन्होंने और उनके बच्चों ने भी बाल सत्याग्रह किया तो रुद्रपुर श्रम आयुक्त द्वारा कार्यक्रम में मौजूद कुछ सहयोगियों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर दिये गए। बच्चों ने तत्काल बाल अधिकारों का हनन करने वाले लोक सेवकों पर कार्रवाई के साथ ही झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग की। ज्ञापन सौपने वालों में अभिनंदन, उत्कर्ष, महिमा, सीजल, प्रतिमा, पलक, श्रेया, डॉली, भूमिका आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें