Thursday, March 30, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडकीड़े पड़ जाते है जिन गरीबो के उन्हें कोई जनप्रतिनिधि नही देखता...

कीड़े पड़ जाते है जिन गरीबो के उन्हें कोई जनप्रतिनिधि नही देखता उन्हें ये अपने हाथों से साफ करते है, सोचो नेता जनप्रतिनिधि क्या करते है सिर्फ वोट बैंक की राजनीति

लावारिस मरीजों को जिंदगियां दे रहे समाजसेवी हेमंत गोनीया। हेमन्त गौनिया ने अधिशासी डीडी पांगती अभियंता विद्युत व वितरण खंड ग्रामीण हल्द्वानी प्रदीप तिवारी टूरिस्ट होटल रोडवेज की सहयोग से लावारिस मरीजों के लिए तौलिए, साबुन, चप्पल, कपड़े, कोलगेट, ब्रश , साबुन,  बिस्किट, जूस की बोतलें अंडर वियर अंडर शर्ट , पजामा पेंट, नगद धनराशि , कमीज टीशर्ट, मास्क हाफ नेकर , सभी प्रकार की सुख सुविधाएं उपलब्ध करा दी है , और एक परिवार की तरह इनकी सेवा कर रहे है। स्वस्थ्य होने के बाद इन सभी को आश्रम पर ले जाएंगे।

जिसमें पहला मरीज बाबा रामपुर रोड किनारे पड़ा था जिसके पैर में कीड़े पड़े थे, दूसरा मरीज विपिन पांडे बुद्ध पार्क तिकोनिया पर पड़ा था इसके दोनों पैर पर कीड़े पड़े थे , वही तीसरा मरीज मेघराज बरेली रोड पर पड़ा था जिसके हाथ पैर व पेट सूजा हुआ था। इन तीनों की जिंदगियां मौत के समान थी जिन्हें हेमन्त गौनिया ने अब जीवित कर दिया गया है। अस्पताल प्रशासन डॉ. व प्रधानाचार्य अरुण जोशी ने इनका इलाज निशुल्क किया है। और एक परिवार की तरह यह लोग भी इनकी सेवा कर रहे हैं। आप भी अस्पताल पहुंचकर इन मरीजों की मदद करें। यदि आप में समाज सेवा का जज्बा हो या गरीबों के लिए दया भाव हो या इंसानियत हो तो आप भी हेमन्त गौनिया के साथ जुड़ सकते हैं। यह मेहनत व ईमानदारी से सेवा करते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 98972 13226 पर संपर्क करें।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें