Saturday, March 25, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडनैनीताल : बेलुवाखान निवासी युवक की पिकनिक मनाने के दौरान मौत

नैनीताल : बेलुवाखान निवासी युवक की पिकनिक मनाने के दौरान मौत

नैनीताल । नगर के ज्योलिकोट के समीप नलेना गधेरे में बेलुवाखान निवासी एक युवक की पिकनिक मनाने के दौरान डूबकर मौत हो गई। जिसकी सूचना ग्राम प्रधान ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस व SDRF टीम मौके पर पहुँच गई और शव के बाहर निकाला।

ज्योलीकोट चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि दोपहर के समय बेलुवाखान का युवक कार्तिक अपने छोटे भाई व तीन अन्य के साथ नलेना गधेरे में नहाने गया था । जहां नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वह पानी की गहराई में चला गया । जिसकी सूचना साथियों ने तुरंत पुलिस व परिजनों को दी । लेकिन गहराई में चले जाने से उसे नहीं निकाला जा सका । सूचना पर एसडीआरएफ टीम ने युवक का शव गधेरे से निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया । मृतक के पिता बसन्त लाल टैक्सी चालक हैं । इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है और गांव में शोक का माहौल है ।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें