दिल्ली पुलिस में 13013 भर्तियां निकलने जा रहीं हैं। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बताया कि रिक्त पदों पर समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि बैठक में तय हुआ है कि स्थाई सरकारी रिक्तियों को भरने की दशा में तीव्रता लाई जाएगी।
वीके स्केसना ने कहा कि दिल्ली पुलिस में जूनियर रैंक कि 13013 रिक्तियां जुलाई 2024 में भरी जाएंगी। जिसमें 3521 पदो पर इस वर्ष 2023 दिसंबर तक भर्तियां होंगी। जिन्हे लेकर विज्ञापन दिया गया है। इसके साथ ही लिखित परीक्षा , पीई और एमटी, टाइपिंग परीक्षण आयोजित किए गए हैं। यह पद दिसंबर 2023 से जुलाई 2024 के मध्य भरे जाएंगे।
418 तकनीकी पद फोटोग्राफर, ड्राफ्ट्समैन, स्टोर क्लर्क, फिटर, मास्ट लास्कर, एमटी हेल्पर, एमटी स्टोरमैन, सांख्यिकीविद, सहायक, रेडियो तकनीशियन और वर्कशॉप हैंड्स सहित अन्य की भर्तियां होंगी।
इन पदों पर होगी भर्तियां
हेड कांस्टेबल : 559 पुरुष + 276 महिलाएं = कुल 835
कांस्टेबल ड्राइवर : 1411 पुरुष
हेड कांस्टेबल (एडब्ल्यूओ/टीपीओ) : 573 पुरुष + 284 महिला = कुल 857