संकुल कुवाली में दो दिवसीय संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं सम्पन्न

ख़बर शेयर करें :-


द्वाराहाट। संकुल कुवाली में दो दिवसीय संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का राजकीय प्राथमिक विद्यालय ऐना में सम्पन्न हो गयी। विजेता छात्र छात्रायें द्वाराहाट में विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिताओं में दौड़, लम्बी कूद, ऊँची कूद, कबड्डी, खो-खो, गोला फेंक, चक्का फेंक आदि सेना के नवनिर्मित मैदान में आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता कार्यक्रम का मुख्य अतिथि महेश वर्मा द्वारा शुभारम्भ किया गया था। प्रतियोगिताओं में संकुल कुनाली के सभी प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। 100 मीटर दौड़ प्राथमिक में नैणी से विरेन्द्र प्रथम व बालिका वर्ग में वैष्णवी प्रथम स्थान पर रहे। वहीं 100 मीटर दौड जूनियर में रा०आ०जू०हा० महतगाँव के दर्शन मेहता व वैष्णवी प्रथम रहे। गोला फेंक में भाष्कर व चक्का फेंक में अंजलि रौतेला ने क्रमश: बालक व बालिका वर्ग में बाजी मारी। लम्बी कूद जूनियर वर्ग में दर्शन मेहता रा०आ०जूनियर हा० महतगाँव, व अंजली जूनियर महतगाँव में क्रमश: बालक व बालिका वर्ग में प्रथम रहे। वहीं 200 मीटर दौड़ प्राथमिक में भरत व वैष्णवी प्रथम स्थान पर रहे तथा 200 मीटर दौड जूनियर में दीपांशु व नेहा जूनियर ऐना प्रथम रहे। क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के सफल संचालन के लिये संकुल समन्वयक उदित जोशी जी ने सभी शिक्षकों को बधाई दी। कार्यक्रमों के सफल संचालन में सभी शिक्षकों का योगदान रहा। कीड़ा प्रभारी श्री दीपेश रेखाड़ी जी, वरिष्ठ शिक्षकों में विनोद चंद्र पन्त, वीरेन्द्र सिंह मेहरा जी, द्वाराहाट प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष ललित पालीवाल, संकुल प्रभारी ललित पालीवाल, चम्पा बिष्ट, ललित मोहन पपनै, रमेश लाल वर्मा, चंदन बोरा, यशपाल मौर्य, हरेन्द्र नेगी, संतोष कुमार, किशन चंद्र , गौरीशंकर आदि शिक्षक मौजूद थे।

Gunjan Mehra