SDM बनने के बाद प्रयागराज की ज्योति मौर्य ने अपने पति को छोड़ दिया और अपने प्रेमी को अपना लिया। इन दिनों ज्योति मौर्य लगातार सुर्खियों में बनी हुई है वही इस बीच उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिस वीडियो में वह अपने पति व ससुराल वालों कोस रही है।
ज्योति के पति आलोक ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2010 में वाराणसी के चिरई गांव निवासी ज्योति से हुई थी। शादी होने के बाद ज्योति ने कहा वह अपनी पढ़ाई नही छोड़ना चाहती है आगे पढ़ाई जारी रखनी है। जिस पर आलोक ने अपनी पत्नी की पढ़ाई को जारी रखने के लिए कम आमदनी में भी पाई पाई जोड़कर उसको पढ़ाया। इतना ही नही बल्कि पत्नी की पढ़ाई में कोई कमी पेशी न रहें इसके लिए भी उसका एडमिशन प्रयागराज के बड़े और अच्छे कोचिंग सेंटर में करवाया। जिसके बाद 2015 में दोनों की जुड़वा बेटियां हुई।वही उस दिन PCS परीक्षा का रिजल्ट भी आया जिसमें ज्योति का चयन हो गया।
ये हैं sdm ज्योति मौर्या। इनके मुँह से टपकती मीठी बांतें pic.twitter.com/OF0VrCHS1m
— I.khan S.P.(प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा) (@islamkhan919) July 1, 2023
पूरे घर में खुशी छा गई। ज्योति ने इसका श्रेय अपने पति आलोक मौर्य और ससुर को दिया, लेकिन कुछ दिन बाद अफसर बनी पत्नी ज्योति ने अपने उसी पति और ससुरा वालों के खिलाफ दहेज मांगने, बदनाम करने और उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया।
आलोक और ज्योति की शादीशुदा जिंदगी सही चल रही थी लेकिन इसी बीच साल 2020 में ज्योति की मुलाकात होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से हुई। आलोक का कहना है कि ज्योति मनीष के करीब और उससे दूर होती चली गई। पति आलोक मौर्य का आरोप है कि उसे अपनी पत्नी पर शक हुआ तो उसने मोबाइल चेक किया। इसमें मनीष दुबे, जोकि होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात है, के साथ उसकी पत्नी ज्योति मौर्य का ओपन चैट सामने आया। यही नहीं उसका आरोप है कि दोनों को उसने रंगे हाथ पकड़ लिया था। बताया जा रहा है कि ज्योति का प्रेमी फिलहाल गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात है, उसने अपनी पत्नी को तलाक देने की अर्जी कोर्ट में दे रखी।