नैनीताल। नैनीताल भवाली मार्ग में मलवा आने से 2 गाड़िया क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क से लगी सुरक्षा दीवार का एक हिस्सा किनारे खड़ी गाड़ियों पर गिर गया।
नैनीताल भवाली रोड स्थित कैंट क्षेत्र में सुरक्षा दीवार का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया। सड़क किनारे खड़ी 2 गाड़िया (इको स्पोर्ट और आई 10) मलवे की चपेट में आग आई और क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें भूपेंद्र सिंह की आई 10 और दूसरी गाड़ी इको स्पोर्ट्स अमित जोशी की बताई जा रही है। घटना दिन में लगभग 2:30 बजे के आस पास की बताई जा रही है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट का असर नैनीताल में देखने को मिल रहा है। कल रात से नैनीताल और आसपास के क्षेत्र में रुक रुक कर बरसात हो रही है, जिसने भूस्खलन की घटनाओं की चिंता बढ़ा दी है। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए प्रसाशन ने भी जनता से सावधानी बरतने की अपील की है।