Saturday, March 25, 2023
spot_img
Homeप्रशासनबड़ी खबरः नकल को लेकर सख्त हुआ यूपी बोर्ड! जारी की गाइडलाइंस,...

बड़ी खबरः नकल को लेकर सख्त हुआ यूपी बोर्ड! जारी की गाइडलाइंस, पर्यवेक्षकों को नहीं होगी मोबाइल इस्तेमाल करने की मंजूरी

लखनऊ। परीक्षाओं में नकल को लेकर यूपी बोर्ड सख्त हो गया है, जिसको लेकर गाइडलाइंस जारी की गयी है। यूपी बोर्ड द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार अगले महीने शुरू होने वाली परीक्षाओं में पर्यवेक्षकों को मोबाइल का इस्तेमाल करने की मंजूरी नहीं होगी। इसके अलावा बोर्ड एग्जाम में कैलकुलेटर या किसी अन्य ई-डिवाइस के इस्तेमाल पर भी रोक लगाई गई है। एग्जाम सेंटर्स पर नकल की संभावना को कम करने के लिए यूपी बोर्ड ने हर सेंटर पर 50 फीसदी बाहरी पर्यवेक्षक तैनात करने का फैसला किया है। एग्जाम सेंटर्स पर बाहरी पर्यवेक्षकों के अलावा हर परीक्षा वाले दिन संबंधित विषय से जुड़े एक टीचर की भी ड्यूटी हर एग्जाम सेंटर पर लगाई जाएगी। कहा जा रहा है कि खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड से नकल मुक्त परीक्षाओं करवाने के लिए कहा है। यूपी बोर्ड के सेक्रेटरी दिव्यकांत शुक्ला के अनुसार, हर एग्जाम हॉल में दो पर्यवेक्षक रहेंगे। अगर हॉल में स्टूडेंट्स की संख्या 40 से ज्यादा होगी तो पर्यवेक्षक की संख्या बढ़ाकर तीन कर दी जाएगी। बोर्ड द्वारा गाइडलाइंस के अनुसार, एग्जाम सेंटर पर किसी भी लड़की की चेकिंग पुरुष पर्यवेक्षक द्वारा नहीं की जाएगी। इसके अलावा जिन एग्जाम सेंटर्स पर लड़कियों का पेपर होगा, वहां महिला पर्यवेक्षकों की खास तौर पर तैनाती की जाएगी।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें