आदि शंकराचार्य की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘ स्टेच्यू ऑफ वननेस’ बनकर तैयार , सीएम करेंगे लोकार्पण

ख़बर शेयर करें :-

ओंकारेश्वर में जगतगुरु आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ वननेस बनकर तैयार है। जो की मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की तीर्थ नगरी में बन रही हैं। यह दुनिया की सबसे सबसे ऊंची शंकराचार्य की मूर्ति है , जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 18 सितम्बर को करेंगे।

मध्यप्रदेश की करीब 2 हजार करोड़ रुपयों को एक महत्वाकांक्षी धार्मिक और आध्यात्मिक योजना खंडवा जिले के तीर्थस्थल ओंकारेश्वर में आकार ले रही है जिसमें ओंकार पर्वत पर 28 एकड़ में अद्वैत वेदांत पीठ और आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा स्थापित की जा रही है। यह मूर्ति बनकर तैयार हो गई है। जिसका अब भूमिपूजन होना है।
बता दें कि नर्मदा नदी किनारे देश का चतुर्थ ज्योतिलिंग ओंकारेश्वर शंकराचार्य की दीक्षा स्थली है जहां वह अपने गुरु गोविंद भगवत्पाद से ली थी। यही से उन्होंने फिर पूरे भारतवर्ष का भ्रमण कर सनातन की चेतना जगाई। इसलिए ओंकारेश्वर के मांधता पर्वत यह 108 फीट ऊंची बहुधातु की प्रतिमा है जिसमें आदि शंकराचार्य जी बाल स्वरूप में हैं।

Gunjan Mehra