ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने रात्रि चौपाल में उठाई घोड़ाखाल–धुलई मोटर मार्ग की समस्या , राज्य योजना से जल्द होगा डामरीकरण व सुधारीकरण

ख़बर शेयर करें :-


नैनीताल/भीमताल। ब्लॉक प्रमुख भीमताल डॉ. हरीश सिंह बिष्ट ने विगत दिनों रात्रि चौपाल में राज्य योजना में प्रमुखता से घोड़ाखाल –धुलई(PMGSY) से हस्तांतरित मोटर मार्ग की डामरीकरण व सुधारीकरण की समस्या रात्रि चौपाल में ब्लॉक प्रमुख के नेतृत्व में प्रधान गणेश जोशी व हेमा आर्य ने लो नि वि सचिव डाo पंकज पाण्डे को निर्माण की मांग रखी थी। मोटर मार्ग 2.20 कि. मी. लम्बाई हेतू राज्य योजना के अन्तर्गत 101.70लाख रू की स्वीकृति शासन से मिल गई है जल्द डामरीकरण व सुधारीकरण का कार्य होगा। मार्ग खराब होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था लंबे समय से ग्रामीण मोटर मार्ग डामरीकरण की मांगकर रहे थे अब निजात मिलेगी बजट स्वीकृत होने पर छेत्र के लोगों में खुशी की लहर है पूर्व में भवाली –घोड़ाखाल–श्यामखेत के साथ घोडाखाल धुलई दोनो मार्ग की तत्काल स्वीकृति करने हेतु ग्राम प्रधान गणेश जोशी, हेमा आर्य सहित ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों ने माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, लोनिवि सचिव डा o पंकज पाण्डे, ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट का आभार जताया

Gunjan Mehra