Tuesday, June 6, 2023
spot_img
Homeअपराधहल्द्वानीः टैम्पो लूट मामले में पुलिस को मिली सफलता! आरोपी गिरफ्तार, लिफ्ट...

हल्द्वानीः टैम्पो लूट मामले में पुलिस को मिली सफलता! आरोपी गिरफ्तार, लिफ्ट लेकर दिया था लूट की घटना को अंजाम

हल्द्वानी। पुलिस ने टैम्पो चालक के साथ हुई लूट मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें विगत 10 मई को लामाचौड़ मुखानी निवासी सन्नी कुमार पुत्र ओम प्रकाश ने मुखानी थाने में तहरीर सौंपी थी। तहरीर में कहा गया कि उसने अपना टैम्पो संख्या यूके04 टीबी 1785 किराए पर दिनेश चंद्र को चलाने के लिए दिया था। कहा कि 9 मई की सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुसुमखेड़ा चौराहे से नारायणनगर जाने के लिए बुक किया। रेनबो स्कूल नारायणनगर के पास टैम्पो चालक से उक्त अज्ञात व्यक्ति ने मारपीट कर टैम्पो छीनकर भाग गया। मामले की जांच करते हुए पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबीरों की सहायता ली। इसके बाद पुलिस ने मेहरागांव भवाली निवासी पप्पू आर्या को मय टैम्पो के रैनबो स्कूल नारायणनगर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में रमेश बोरा, सुनील गोश्वामी, एहसान अली, उमेश राणा आदि थे।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें