नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने पिछले महीने दिल्ली मेट्रो कोच के अंदर गंदी हरकत करने वाले युवक की तस्वीर जारी की है। पुलिस ने लोगों से आरोपी युवक की शिनाख्त के लिए मदद मांगी है। डीसीपी मेट्रो मेट्रो ने मंगलवार को पोस्ट किए अपने ट्वीट में कहा कि जो कोई मेट्रो के इस सवार के बारे में जानकारी देगा उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल द्वारा मामले को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करने के बाद उस युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।