नई दिल्ली। चीन में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे वहां की सरकार और स्वास्थ्य विभाग टेंशन में हैं। राजधानी बीजिंग में कोविड मामलों में अधिक वृद्धि का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि बीजिंग के शवदाह गृह पर शनिवार को अंतिम संस्कार के लिए मारामारी जैसी स्थिति पैदा हो गई। दरअसल, राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा समर्थित जीरो-कोविड नीति के खिलाफ देश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था। जिसके बाद चीन ने एक सप्ताह से अधिक समय पहले अपने कोविड प्रबंधन प्रोटोकॉल को अचानक बदल दिया। हालांकि, इसके बावजूद चीन में कोरोना के केसों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। वहीं, चीन ने अपनी 1.4 अरब आबादी से कहा है कि जब तक लक्षण गंभीर नहीं होते, तब तक वह घर पर ही रहकर अपने हल्के लक्षणों की देखभाल करें, क्योंकि चीन के शहर संक्रमण की अपनी पहली लहर का सामना कर रहे हैं। हालांकि, चीन में 7 दिसंबर को कोविड नीतियों में हुए बदलाव के बाद से बीजिंग में अभी तक किसी भी COVID-19 से हुई मौत की सूचना नहीं है।
बड़ी खबरः चीन में बेकाबू हुआ कोरोना! मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी, बीजिंग में अंतिम संस्कार के लिए मारामारी जैसी स्थिति
RELATED ARTICLES