आज का इतिहास ! 28 अगस्त को शतरंज में ग्रैंडमास्‍टर बनने वाली पहली महिला बनी भाग्‍यश्री साठे , जानिए इतिहास

ख़बर शेयर करें :-

आज के दिन यानी 28 अगस्त को देश दुनिया में कई बड़ी घटनाएं हुई थी। जिन घटनाओं के बारे में बहुत से लोगों को कोई जानकारी नहीं होती है। आइए इन घटनाओं के बारे हम आपको बताते है की आज 28 अगस्त के इतिहास में देश दुनिया में क्या हुआ था कौन कौन सी घटनाएं घटी थी।

28 अगस्त 1858 को उंगलियों के निशान को पहचान बनाने वाले ब्रिटिश विलियम जेम्‍स हर्शेल का जन्‍म हुआ था।
28 अगस्त1904 के दिन प्रथम कार रैली का आयोजन हुआ था जो की कलकता से बैरकपुर तक निकली थी।
28 अगस्त 1914 के दिन प्रथम विश्‍व युद्ध की भी शुरुआत हुई थी।
28 अगस्त 1916 को प्रथम विश्‍वयुद्व में इटली ने जर्मनी के खिलाफ युद्व की घोषणा की।
28 अगस्त 1956 को इंग्‍लैड ने ऑस्‍ट्रेलिया को हटाकर एशेज पर कब्‍जा जमाया।
28 अगस्त 1972को साधारण बीमा कारोबार राष्‍ट्रीयकरण बिल पारित किया गया।
28 अगस्त 1984 को सोवितय संघ ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया।28 अगस्त 1986: भाग्‍यश्री साठे शतरंज में ग्रैंडमास्‍टर बनने वाली पहली महिला बनी।
28 अगस्त 1992 को श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने ऑस्‍टेलिया के खिलाफ अपने टेस्‍ट कॅरिअर की शुरूआत की।
28 अगस्त 2005 को आइरिश रिपब्लिकन आर्मी यानी आईआरए ने आधिकारिक तौर पर अपने सशस्त्र अभियान को रोकने की घोषणा की।

28 अगस्त 1986 को भाग्‍यश्री साठे शतरंज में ग्रैंडमास्‍टर बनने वाली पहली महिला बनी।
28 अगस्त 1992 को श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने ऑस्‍टेलिया के खिलाफ अपने टेस्‍ट कॅरिअर की शुरूआत की।
28 अगस्त 2005 को आइरिश रिपब्लिकन आर्मी यानी आईआरए ने आधिकारिक तौर पर अपने सशस्त्र अभियान को रोकने की घोषणा की।

Gunjan Mehra