खेल जगतः ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने फिर बढ़ाया मान! दोहा में जीत के साथ की खिताब की रक्षा की शुरूआत, करियर का चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें :-

नई दिल्ली। ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर भारत का मान बढ़ाया है। शुक्रवार देर रात उन्होंने दोहा में पहल चरण में आसान जीत के साथ अपने डायमंड लीग खिताब के बचाव की शुरूआत की। इस दौरान उन्होंने अपने करियर का चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। 25 साल के नीरज चोपड़ा ने अपनी शैली में सीजन की शुरुआत करते हुए 88.67 मीटर का थ्रो किया। नीरज चोपड़ा ने पिछले सितंबर में स्विट्जरलैंड में 2022 डायमंड लीग फाइनल ट्रॉफी जीती थी। डायमंड लीग मीट में नीरज चोपड़ा की यह दूसरी जीत है। वह पिछले साल लुसाने में डायमंड लीग मीट जीतने वाले पहले भारतीय बने थे। नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर का थ्रो किया, जो उनके करियर का चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रयास है। उन्होंने कतर स्पोर्ट्स क्लब में अपनी दूसरी उपस्थिति में इवेंट जीतने के लिए अंत तक बढ़त बनाए रखी। नीरज चोपड़ा हालांकि, अपने पहले प्रयास की लय को बरकरार नहीं रख पाए। उनका चौथा प्रयास फाउल रहा। उससे पहले वह भाले को 86.04 मीटर और फिर 85.47 मीटर तक ही भेज पाए।

News Desk