नैनीताल : बाघ के बाद अब भालू का छाया आतंक , महिला पर किया हमला , हालत गंभीर

ख़बर शेयर करें :-





नैनीताल। इन दिनों बाघ के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल तो है ही , वही अब भालू के हमले से भी लोगों में भय बना हुआ है। तीन भालुओं ने नैनीताल के जंगल में घास काट रही महिला पर हमला कर दिया। महिला को घायलावस्था में बी.डी.पाण्डे अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार नैनीताल से किलबरी कुंजखडक मार्ग में सौड़ गांव के जंगल मे घास काटने गई 37 वर्षीय खष्टी देवी पर भालू ने पीछे से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि वहां तीन भालू थे जिसमें से एक ने हमला किया और खष्टी देवी को घसीटते हुए ले गया। प्रत्यक्षदर्शी नीरज के अनुसार सवेरे 9:30 बजे हुई इस घटना में खष्टी देवी को भालू घसीटते हुए ले जा रहा था, जिस पर उसके साथ वहां मौजूद चार अन्य लोगों ने हल्ला मचाना शुरू किया तो तीनों भालू महिला को छोड़कर भाग गए। नीरज ने बताया कि तीनों भालू वयस्क थे और हुलिए से हिमालयन बीयर प्रतीत हो रहे थे।

भालू के हमले से महिला के कान, गले और पीठ पर पंजों से निशान है, जिन्हें स्टिचिंग कर महिला को भर्ती कर दिया गया है।

वन क्षेत्राधिकारी की तरफ से त्वरित सहायता के रूप में महिला के परिजनों को दस हजार रुपये की धनराशि दी गई। वन विभाग की टीम अस्पताल पहुंची और क्षेत्र में गश्त का आश्वासन दिया है।

Gunjan Mehra