नैनीताल : कॉल गर्ल की मांग करना पड़ा महंगा , पर्यटकों की जमकर कर दी धुनाई

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल । नगर के मल्लीताल क्षेत्र में नैनीताल घूमने आए
पर्यटकों को कॉल गर्ल की डिमांड करना महंगा पड़ गया जिस पर टैक्सी चालकों
ने पर्यटकों की जमकर धुनाई लर दी। जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे
आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाबी कॉलोनी जिला मैनपुरी से
अपने परिवार के साथ कुछ पर्यटक नैनीताल घूमने पहुचे थे। इस बीच पर्यटकों
द्वारा नगर के लोकल टैक्सी चालकों से कॉल गर्ल की मांग की गई जिस पर
टैक्सी चालकों ने पर्यटकों की पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक
दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए मल्लीताल कोतवाली में शिकायती पत्र
देकर कार्रवाई की मांग की।  घायल पर्यटक सुशील गुप्ता के मुताबिक वह अपने
परिवार के साथ नैनीताल घूमने आए थे कि मल्लीताल पार्किंग में कार खड़ी कर
वह होटल की तरफ जाने लगे तभी कुछ टैक्सी चालक उनके पास आये और उन्हें
नैनीताल घूमाने व कॉल गर्ल दिलाने की बात कहने लगे। गुप्ता ने मना करने
पर टैक्सी चालकों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी जिससे वह
गंभीर रूप से घायल हो गए। हाथापाई के दौरान पर्यटक के सिर गम्भीर चोट लगी
व सिर पर चार टांके आए हैं,वही टैक्सी चालक सोनू के अनुसार पर्यटक सुशील
गुप्ता द्वारा उन्हें गाली देते हुए दलाल कहा गया और कॉल गर्ल की डिमांड
की गई जिस पर टैक्सी चालकों की पर्यटकों के साथ बहस हो गई। इस बीच
पर्यटकों ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी जिसमे दोनो को चोटें आयी हैं।
मामले में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि दोनों
पक्षों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है,बोले कि तथ्यों
के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Gunjan Mehra