स्वीकृत लागत की खर्च लागत से अधिक एसटीपी ट्रीटमेंट प्लांट को बचाने के लिए एस्टीमेट में मांग : डॉ. हरीश सिंह बिष्ट

ख़बर शेयर करें :-


ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने भूस्खलन छेत्र एस टी पी प्लांट का व देवीधुरा मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। एस टी पी से प्रभावित बेलूवाखान के रुसी, सौलिया, कुण छेत्र के ग्रामीणों की प्राथमिकता से विभागीय अधिकारियों व इस प्रोजेक्ट से सम्बन्धित अधिकारीयों को सुरक्षा करने को एक सुरक्षात्मक योजना बनाने को कहा विभागीय अधिकारियों ने स्वीकृत लागत से 32करोड़ लागत लगने के बाद इस एस टी पी ट्रीटमेंट प्लांट को बचाने के लिए शासन को 42 करोड़ का स्टीमेड भेजा है प्रमुख ने कहा कम लागत हेतु बचाने में ज्यादा लागत आना सभी के लिए दुर्भाग्य है प्रमुख ने स्टीमेड व मैप की भी समीक्षा की भू गर्व की की रिपोर्ट पर भी कही न कही सवाल उठता है पूर्वज बताते थे यह छेत्र भू स्खलन छेत्र है यहां छेड़खानी करना अपने लिए ही नुकसान दायक है जो आज रूसी, सोलिया के लोग इससे प्रभावित हो रहे हैंग्रामीण अब सरकार के विकास कार्य को गाँव के लिए विनाश कार्य बता रहे है। क्षेत्र में हो रहे लगातार हो रहे भूस्खलन से करोड़ो की लागत से बनाए जा रहे एसटीपी प्लांट के साथ ही रूसी, ज़मीरा और सौलिया गाँव को भी खतरा उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों आरोप लगा रहे है कि एसटीपी प्लांट निर्माण के दौरान भूस्खलन की जद में आने से ग्रामीण अपना घर छोड़कर दूसरे के घरों में आसरा लेने को मजबूर है। लगभग 6 परिवार अति संवेदनशील स्थित में है प्रमुख ने कहा एस टी पी प्लांट को भी बचाना जरूरी है ग्रामीणों को भी बचाना जरूरी है साथ ही ग्रामीणों को इस भूस्खलन से खतरा बना हे। उसके लिए जल्द प्राथमिकता से कोई सुरक्षात्मक कार्य करने अति आवश्यक है ग्रामीणों की कृषि भूमि रास्ते प्रभावित हो चुके हैं इस प्लांट से प्रभावित छेत्र हेतु सुरक्षा कार्य करने को निर्देश दिए। इस हेतु विगत दिनों लो नि वि सचिव डाo पंकज पाण्डे को भी स्वयं अवगत कराया है पत्र भी लिखा है ग्रामीण के आवागमन पुलिया क्षतिग्रस्त होने से जान जोखिम में डालकर यहां से आवागमन कर रहे हैं दैनिक कार्यों हेतु परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है प्रमुख ने ग्रामीणों के आवागमन हेतु सुरक्षात्मक कार्य पुल ,पेयजल, सिंचाई व्यवस्था जल्द करवाने को कहा। विगत दिनों ग्रामीणों के साथ इस सम्बन्ध में बैठक भी की ताकि ग्रामीणों को परेशानियों का सामना न करना पड़े साथ ही पीएमजीएस के अधिकारियों के साथ पटुवा डांगड़ देवीधूरा मार्ग अनेकों स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुआ है उसका निरीक्षण कर सुरक्षात्मक कार्य करने हेतु जल्द मार्ग को बोहरागाव तक मार्ग सुचारू करने हेतू दो दिन में अधिकारीयों को निर्देष दिए। इस ज्येष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे,राजन सिंह मेहरा, प्रधान प्रतिनिधि मनोज चनियाल, राकेश मेहरा, एडवोकेट रवि बिष्ट, देवेन्द्र सिंह, कमलेश मेहरा,हरीश गड़िया, प्रकाश सिंह, किशन गिरि, नरेंद्र बिष्ट,राजेन्द्र चौहान ,कोटलिया,प्रोजेक्ट नीरज उपाध्याय, धीरेंद्र जीना, कमल कुल्याल लो नि वि गोविंद जनौटी एडीपी से अनिल परिहार कैलाश गोस्वामी, राजदीप वर्मा,बीना बेनवाल, एस टी पी अधिकारी कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधी ग्रामीण मौजूद रहे

Gunjan Mehra