नैनीताल : जंगल में मिली बुजुर्ग महिला , काउंसलिंग कर परिजनों के सुपुर्द किया

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल। नगर के तल्लीताल स्थित घनी आबादी वाले क्षेत्र
स्टोनले कंपाउंड से जुड़े जंगल में एक बुजुर्ग महिला मिली।
तल्लीताल पुलिस के मुताबिक शनिवार को दो दिन से लावारिश हालत में जंगल
में मिली बुजुर्ग महिला को स्थानीय लोगों की मदद से तल्लीताल थाने में
तैनात चीता मोबाइल शिवराज सिंह राणा लेकर आए। बता दें कि थाने में
बुजुर्ग महिला की जानकारी सुबह डायल 112 के माध्यम से चीता मोबाइल राणा
को सूचना मिली। बताया गया कि कोई बुर्जुग महिला स्टोनले कंपाउंड के ऊपर
जंगल में लावारिश हालत में पड़ी है जिसे स्थानीय जागरुक जागरुकों की मदद
से चीता मोबाइल राणा द्वारा थाने लाया गया। राणा के मुताबिक महिला नया
बाजार तल्लीताल की रहने वाली है और अपना नाम सुमन शाह बता रही थीं, इनके
परिवारजन को पुलिस द्वारा थाने बुलाकर विमर्श संस्था के माध्यम से
काउंसलिंग की गई। राणा ने बताया कि बुजुर्ग महिला जो मानसिक रूप से भी
थोड़ा कमजोर मालूम पड़ रही थी । उन्होंने बताया कि परिजनों को बताया गया
कि वह महिला को असुरक्षित न छोड़े राणा के मुताबिक परिजनों ने भविष्य में
उसे न छोडने की बात कही है।

Gunjan Mehra