भारत के ऐतिहासिक पल चंद्रयान 3 की लैंडिंग का होगा लाइव प्रसारण , आप भी इस तरह देख सकतें हैं अपने फोन पर

ख़बर शेयर करें :-

23 अगस्त यानी आज का दिन भारत देश के लिए बेहद खास व बहुत बड़ा दिन है। खासकर इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन के लिए आज दिन बहुत खास है। आज 6.30 बजे भारत का चंद्रयान 3 चांद की धरती पर लैंड करेगा। इस खास अवसर पर यूजीसी ने सभी हायर एजुकेशन इंस्ट्यूट यानी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों से निवेदन किया है की वह इस मौके की लाइव स्ट्रीमिंग करें। सभी स्कूली छात्रों को चंद्रयान की सॉफ्ट लैंडिंग का लाइव प्रसारण दिखाया जाए ।
चंद्रयान 3 की लैंडिंग आज शाम 6.30 में लैंड करेगा जिसका लाइव प्रसारण दिखाने में शाम 5 बजे से 6.30 बजे तक असेंबली का आयोजन करने के लिए कहा गया है। भारत के इस ऐतिहासिक पल के लिए हर एक नागरिक को बेसब्री से इंतजार है।
यदि आपको भी इस प्रसारण देखना है तो आप इसको अपने फोन पर भी लाइव देख सकते हैं। जिसका लाइव प्रसारण 6.4 मिनट से की जाएगी। जिसका सीधा प्रसारण डीडी नेशनल टीवी और दूसरे न्यूज चैनल पर किया जाएगा। आप इस लाइव प्रसारण को isro.gov.in पर देख सकतें हैं। इसको आप फेसबुक पेज पर या यूट्यूब पर भी देख सकतें हैं।

Gunjan Mehra