स्वयं सहायता समूह महिलाओ की आजीविका को और बेहतर करने पर गहनमंथन–डॉ. हरीश सिंह बिष्ट

ख़बर शेयर करें :-



जन संवाद दिवस ब्लॉक प्रमुख डॉo हरीश सिंह बिष्ट ने आए फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान स्वयं सहायता समूह संगुड़ी गांव न्याय पंचायत कमल कलस्टर की महिलाओं ने बैठक में वार्ता की बेकरी को और बेहतर कैसे चलाया जाए महिलाओ ने इस पर चर्चा की और बेहतर कार्य करने हेतु ब्लॉक प्रमुख ने प्रेरित किया ताकी महिलाएं अपनी आजिविका कैसे बड़ा सके सभी से आपसी सामंजस्य बनाने को समय समय पर बैठक करने को कहा इस पर विशेष ध्यान देने को कहा साथ ही ग्रामीणों ने इस आपदा दौर में आवास क्षतिग्रस्त हुए हे प्रधान मंत्री आवास की माग की या राहत कोष से मकानों को बनवाने को निवेदन किया जनसंवाद दिवस में पशु पालन,समाज कल्याण, मनरेगा,कृषि विभाग , उद्यान विभाग, से संबंधित मुद्दे छाए रहे। प्रमुख ने कहा फरियादियों को बार बार विकासखंड के चक्कर न काटने पड़े इस पर विशेष ध्यान दे इन समस्याओ की पुनरावृति न हो साथ ही प्रगति हिमालयन आर्ट जंगलिया गांव गणेश पोखरीया द्वारा ऐपन भेट किया इस दौरान प्रधान हेमा आर्य, जया बोहरा, लीलावती पलड़िया, धमेंद्र रावत, मोहन बबियाडी ,बीडीसी अनीता आर्य, सरस्वती रौतेला, सकुंतल नेगी विपिन जंतवाल, नीमा आर्य, सीमा बोरा,शेखर भट्ट, भुवन भट्ट, लक्ष्मी दत्त, प्रेम मेहरा, राजेन्द्र बिष्ट, उमेश पलड़िया, धमेंद्र शर्मा, ईश्वरी दत्त लक्ष्मी दत्त, कृष्ण पलड़िया, नवीन क्वीरा,दुर्गा दत्त पलड़िया बीडीओ के एन शर्मा, महेश्वर सिंह अधिकारी, ममता जोशी, दीक्षित हरीश श्रीवास्तव ,सहित जनप्रतिनिधी, ग्रामीण विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Gunjan Mehra