नैनीताल : ब्लॉक प्रमुख ने जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर सुनी ग्रामीणों की समस्या

ख़बर शेयर करें :-



भीमताल। ब्लॉक भीमताल के ग्रामीण क्षेत्रों से कूड़ा एकत्र करने वाला कूड़ा वाहन सलड़ी स्थित टचिंग ग्राउंड नही चढ़ पाया। ब्लॉक ने कूड़ा निस्तारण हेतु सलडी में टचिंग ग्राउंड बनाया गया है। बुधवार को आवंटित कूड़ा वाहन कूड़ा लेकर सलडी टचिंग ग्राउंड गया लेकिन वह टचिंग ग्राउंड तक चढ़ नही पाया। ग्रामीणों व अन्य की मदद से वाहन को धक्का व अन्य गाड़ी से खींचकर ले जाया गया। ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा उनके द्वारा जिस वक्त वाहन क्रय व आवंटन किये जा रहे थे उस वक्त भी पहाड़ की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप वाहन नहीं होने की बात कही थी और पहाड़ की भौगोलिक स्थिति के अनुसार ही कूड़ा वाहन की मांग की गयी थी। उन्होंने बुधवार को ब्लाक में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें पेंशन, पेयजल, सड़क, सिंचाई , राशन कार्ड, मनरेगा सहित अन्य समस्याएं उठी।प्रमुख ने कहा जल्द ही सलडी अमृत सरोवर का सौंदर्यीकरण किया जायेगा। पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही ग्राम पंचायत की आय बढ़ेगी। अल्चोना में फील्ड का कार्य निर्माणाधीन है। युवाओं को अपनी प्रतिभाओं को दिखाने के लिए एक बेहतर खेल का मैदान मिलेगा। इस दौरान ग्राम प्रधान लता पलड़िया, लक्ष्मण गंगोला, विपिन जंतवाल, कमल गोस्वामी, राकेश बृजवासी, सुरेन्द्र सूर्या, नवीन पलड़िया, धर्मेंद्र शर्मा, लक्ष्मी दत्त, नवीन क्वीरा , दुर्गा दत्त पलड़िया, बीडीओ केएन शर्मा, महेश्वर सिंह अधिकारी, कैलाश गोस्वामी, विद्या पांडे आदि विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Gunjan Mehra