धारी में आयुष्मान भव: स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

ख़बर शेयर करें :-



धारी। धारी क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पदमपुरी में आयुष्यमान भव: स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया ।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पदमपुरी में आयुष्मान भव निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 202 मरीजों को परामर्श दिये गये ।

शिविर में बाल रोग ओपीडी 26 , ईएनटी ओपीडी 14, चर्म रोग 18 , नेत्र रोग 21,
हड्डी रोग 41, जरनल मेडीसन 26, सर्जरी जरनल ओपीडी 13 ,
ऐनसथीसीया 2, स्त्री रोग 16, मानसिक रोग 5, आभा आईडी 50 , एक्सरे 16 , ई रक्त कोष पंजीरण 100
व आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पदमपुरी डा. हिमांशु काण्डपाल ने बताया पदमपुरी में आयुष्मान भव: शिविर आयोजित किया गया इस मौके पर हल्द्वानी के विशेषज्ञ डाक्टरों ने प्रतिभाग किया गया ।
जिसमें जरनल मेडीसन, नेत्र रोग, इएनटी विभाग, स्त्री रोग, चर्म रोग, अस्थि रोग, बाल रोग, मानसिक रोग आदि विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख धारी आशा रानी व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. हिमांशु काण्डपाल ने सयुक्त रुप से
ने किया ।

इस मौके पर प्रदीप बिष्ट मण्डल अध्यक्ष भाजपा , रमेश राम आर्या ,
एमसी जोशी , ललिता पपोला , जे सी आर्या ,कनिका पंत , शशि खम्पा,भाजपा अनुसूचित मोर्चा मंत्री संजय कुमार, प्रधान सरोज आर्या, दीपा बिष्ट, बसंत कुमार गोस्वामी , निधि सिंह आदि मौजूद रहे ।

Gunjan Mehra