नैनीताल : जंगल में लगी आग पहुंची आवासीय क्षेत्र तक

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल । नगर के तल्लीताल स्थित छावनी परिषद क्षेत्र
में कूड़े में लगी आग जंगल को चपेट में लेते हुए आवासीय क्षेत्र तक पहुंच
गई। भीषण आग देख क्षेत्रवासियों और छावनी परिषद कर्मियों में हडक़ंप मच
गया। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग
पर जैसे तैसे काबू पाया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
जानकारी के मुताबिक छावनी क्षेत्र में स्थित नाले में किसी ने कूड़ा
जलाया हुआ था। दोपहर में तेज हवा के साथ आग जंगल को चपेट में लेते हुए
कैंट कार्यालय और आवासीय क्षेत्र की ओर बढऩे लगी। यह देख लोगों के भी हाथ
पांव फूल गए। लोगों ने बाल्टियों से पानी डाल आग पर काबू पाने का प्रयास
कियाए मगर असफल रहे। इस बीच लोगों ने तत्काल अग्निशमन विभाग को घटना की
जानकारी दी। सूचना के बाद पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने पानी की बौछार कर
करीब एक घंटे पर आग पर काबू पाया। आग बुझाने में हरनाम सिंह, मक्खन सिंह,
अमरदीप सिंह, कुलदीप कुमार, मोहन सिंह तथा जसवीर सिंह समेत तमाम फ ायर
कर्मी जुटे रहे।

Gunjan Mehra