नैनीताल : जनहित संस्था ने विद्यार्थियों को वितरित की लेखन सामग्री

ख़बर शेयर करें :-




सामाजिक सरोकारों से जुड़ी जनहित संस्था नैनीताल द्वारा आज दिनांक 01 सितम्बर 2023 को अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में राजकीय प्राथमिक विद्यालय, वैभरली कॉटेज मल्लीताल व राजकीय प्राथमिक विद्यालय, जुबली हौल मल्लीताल में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को लेखन सामग्री का वितरण किया गया। दोनों विद्यालयों के कुल 36 छात्र छात्राओं को उनके निर्धन परिवार से होने के कारण उनका पढ़ाई के प्रति जागरुकता व मनोबल बढ़ाए जाने के उद्देश्य से जनहित संस्था के सौजन्य से तथा विद्यालय के शिक्षकों के योगदान से कार्यक्रम सम्पन्न किया गया । विद्यालय के उपस्थित छात्र छात्राओं के मध्य संस्था के अध्यक्ष के सौजन्य से एक भाग्यशाली छात्र पार्थ को क्वीज कार्यक्रम के माध्यम से एक हजार रुपये की धनराशि प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस प्राप्त राशि से भाग्यशाली छात्र को शिक्षा हेतु पुस्तकें, कापियाँ व स्कूल पोषाक के लिए उपलब्ध कराई गई है। कार्यक्रम के सफल आयोजन को सम्पन्न करने वालों में संस्था के अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी के अलावा संरक्षक जगमोहन सिंह बिष्ट, महासचिव अशोक साह, कोषाध्यक्ष महेश चन्द्र आर्य, बी०सी तिवारी, प्रमोद सहदेव, बी०एस बिष्ट, भुवन कुमार आर्य, जी०के०ए गौरव बब्बी, श्रीमती गीता बिष्ट, युवन कमर, वकिल्द्दीन, नासिर खान, दीपेश भट्ट, देवकी कुँवर, नफीस अहमद के अलावा विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती निखत अंजुम, प्रभारी प्रधानाचार्य शपुष्पा बिष्ट, केवल भट्ट इत्यादि उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन उपरान्त विद्यालय में संस्था के पदाधिकारियों, सदस्यों तथा शिक्षकों के माध्य शुक्ष्म जलपान की व्यवस्था के साथ विद्यालय शिक्षण स्तर की उन्नति की कामना की गई।

Gunjan Mehra