नैनीताल : नगर पालिका ने बकायेदारों की आरआरसी काटनी शुरू की

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल । भले ही अभी वित्तीय वर्ष के खत्म होने में
करीब ढाई माह का समय शेष बचा हुआ हो लेकिन नगर पालिका परिषद को वित्तीय
माली हालत से उबारने के लिए ईओ (आईएएस) राहुल आनंद अथक प्रयास कर रहे हैं
जिसके लिए अब पालिका ने वसूली में तेजी लानी शुरू कर दी है। निजी व
सरकारी संस्थानों की आरआरसी काटनी शुरू कर दी है जिसके बाद बकायेदारों
द्वारा बकाया जमा करना शुरू कर दिया है।
बता दें कि पालिका ने बीते एक माह में अब तक कुल 27 सरकारी विभागों सहित
30 निजी संस्थानों की आरआरसी काट दी गयी है। ईओ राहुल आनंद ने बताया कि
75 फीसदी तक वसूली करने का उनके द्वारा टारगेट रखा गया है जिसके लिए
वसूली में तेजी शुरू कर दी है और निजी व सरकारी बकायेदारों को नोटिस
भेजने का बाद आरआरसी कटनी भी शुरू कर दी गयी है। कहा कि प्रावधान के
अनुसार वह अब आरआरसी काटने से पहले बकायेदारों की चल संपत्ति की कुल की
भी कर सकते हैं जिस पर कार्य करना शुरू कर दिया गया है।
जिससे अब पहले की मुताबिक वसूली में बढोत्तरी होने लगी है।  कहा कि काफी
हद तक पालिका की वित्तीय माली हालत से उबारा जा सकता है और कर्मचारियों
के वेतन नहीं दे पाने की समस्या से निजात मिल सकती है। कहा कि आय में
सुधार होने से नगर के विकास कार्यो में भी तेजी लाई जा सकती है।

Gunjan Mehra