नैनीताल: आपातकालीन हॉर्न बजाते हुए स्कूल बंक कर नैनीताल घूमने पहुचे तीन किशोर, पुलिस ने किया वाहन सीज

ख़बर शेयर करें :-





नैनीताल। काठगोदाम के प्रतिष्ठित स्कूल से बंक मार कर मटर गस्ती करने नैनीताल पहुचे 3 किशोरों को पुलिस,फायर,108 का हॉर्न बजाना महंगा पड़ गया, जिन्हें पकड़ कर पुलिस ने कार्रवाई कर दी।
जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के प्रतिष्ठित स्कूल से तीन स्कूली बच्चे अपनी स्कूटी संख्या जुपिटर यूके 04 आर 4527 से तीन आपात कालीन सायरन बजाते हुए, ट्रिपल राइडिंग के साथ नैनीताल पहुचे जहा पर शहर के बीचों बीच किशोरो द्वारा बार बार हॉर्न बजाते हुए मटरगस्ती की जा रही थी। इस बीच तीनो किशोर माल रोड में 108, फायर, और चीता पुलिस का सायरन बजाते हुए घूम रही थे। पुलिस द्वारा उन्हें इंडिया होटल के पास वाहन रोकने को कहा ,लेकिन तीनो पुलिस को देख मौके से भाग गए। वही तल्लीताल टोल चुंगी के पास मौजूद चीता मोबाइल हेड कांस्टेबल शिवराज राणा द्वारा टोल से भाग रहे तीनो किशोरों धर दबोचा। जिसके बाद टोल पर मौजूद टीएसआई उमानाथ मिश्रा ने किशोरों से स्कूटी के पेपर मांगे पेपर न होने,स्पीड राइडिंग करने व ट्रिपल राइडिंग करने और शहर में आपातकालीन सायरन बजाने पर वाहन को तत्काल सीज कर दिया ।

Gunjan Mehra