नैनीताल: पुलिस ने की 6 वारंटियों के विरुद्ध की कार्रवाई

ख़बर शेयर करें :-




डीआर वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं एवम भगवान सिंह मेहर के नेतृत्व में ईनामी एवं फरार वारंटियो की गिरफ्तारी करने हेतु टीम गठित कर मिलने वाले सम्भावित स्थानों पर दबिश देकर निम्नवत कार्यवाही की गई है।

जिसमें एनबी डब्ल्यू वाद संख्या 2489/19 धारा 138 एनआईटी एक्ट धारा 138 एनआईटी एक्ट, में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी रोहित सिंह नेगी पुत्र मोहन सिंह नेगी निवासी बच्चीधर्मा सिंगलफार्म हल्दूचौड लालकुआं नैनीताल उम्र 32 वर्ष को *पुलिस टीम उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह चौकी प्रभारी हल्दुचौड़, कांस्टेबल मनीष कुमार द्वारा आरोपी उपरोक्त के संभावित ठिकानों में दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

वही एन.बी. डब्ल्यू धारा 138 एनआईटी एक्ट, में काफी समय से फरार चल रहे आरोपी धर्मवीर पुत्र एकादशी निवासी संजय नगर 2 बिंन्दुखत्ता लालकुआं नैनीताल उम्र 35 वर्ष को पुलिस टीम उपनिरीक्षक गौरव जोशी चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता,कांस्टेबल विरेन्द्र रौतेला द्वारा आरोपी उपरोक्त के संभावित ठिकानों में दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

इसके साथ ही थाना चोरगलिया में प्राप्त 04 NBW वारंटियों को किया गिरफ्तार जिसमें फौजदारी धारा 379/411 IPC अभियुक्त मनीष भट्ट पुत्र देवकी नंदन भट्ट निवासी ग्राम लक्ष्मपुर थाना चोरगलिया जिला नैनीताल। धारा 138 एनआई एक्ट अभियुक्त भुवन आर्य पुत्र स्व नयन राम निवासी त्रिलोकपुर दानी थाना चोरगलिया जिला नैनीताल।
कुर्की विक्रय द्वारा भरण पोषण अभियुक्त निरंजन सिंह पुत्र भगवत सिंह निवासी तरानावाड लक्ष्मपुर गोलापुर थाना चोरगलिया जिला नैनीताल, कुर्की / वसूली वारंट अभियुक्त तिल राम पुत्र मनीराम निवासी ग्राम भगवतपुर गोलापुर थाना चोरगालियां नैनीताल को तामील कराकर 14,000 रू वसूली कर धनराशि को माननीय न्यायालय में जमा कराया गया।

Gunjan Mehra