नैनीताल : नैनीताल के इस गांव में चली रोडवेज बस , ग्रामीणों में खुशी

ख़बर शेयर करें :-




नैनीताल / मुक्तेश्वर। विकासखण्ड रामगढ़ के दूरस्थ गांव ल्वैशाल से रोडवेज बस परिचालन से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। ग्राम प्रधान ल्वैशाल दीप चन्द्र तिवारी ने बताया दस वर्ष बाद रोडवेज बस सेवा परिचालन से ग्रामीणों में खुशी है।
बस सेवा मटियाली,सिरमोली,दन्कन्या, सुनारखोला, खेरदा
ल्वैशाल, पोखरी , अनोठी , भदोठी , मौना आदि गांवो को लाभ मिलेगा ।
इस मौके पर बुजुर्गों व स्कूली बच्चों ल्वैशाल रुट पर बस मिलने से आभार जताया है ।
रविवार को यातायात अधीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट , ललित मोहन पान्डे सहायक यातायात निरीक्षक हल्द्वानी डिपो, पूरन सिंह डांगी सहायक यातायात निरीक्षक, नयीम उद्दीन सहायक यातायात निरीक्षक, बी जोशी सहायक यातायात निरीक्षक हल्द्वानी डिपो, चालक बलदेव सिंह की मौजूदगी में ग्रामीणों के साथ बैठक की गई । बैठक में
गाड़ी न यूके 07 बीयू 7535 का परिचालन ल्वैशाल स्टेशन से भवाली हल्द्वानी के लिऐ सुबह 7. 30 बजे से किया जायेगा का निर्णय लिया गया।

इस मौके पर
ग्राम प्रधान दीप चन्द्र तिवारी , प्रमोद चन्द्र तिवारी , मोहित तिवारी , नवयुवक मंगल दल के अध्यक्ष नीरज पांडे ,शंकर दत्त दानी ,किशन तिवारी , ल्वेशाल क्षेत्र पंचायत सदस्य बी डी सी जीवन आर्य ,नवीन लोहनी , जगदीश जोशी आदि ग्रामीण मौजूद रहे ।

Gunjan Mehra