नैनीताल : करंट लगने से हुई शिक्षक की मौत

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल। भीमताल नगर के गोरखपुर चौराहे के पास खाना खाने गए चार शिक्षकों में से एक शिक्षक को रेलिंग के पास लगे पोल से करंट लग गया। वहीं स्थानीय लोगों ने घायल शिक्षक को पुलिस की मदद से भीमताल सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार गौरव पुरोहित 35 वर्ष पुत्र बृजमोहन निवासी नरसिंह पुल रामनगर भीमताल के डाइट में ट्रेनिंग के लिए आए हुए थे। गौरव पुरोहित अपने चार साथियों के साथ गोरखपुर के पास खाना खाने के लिए गई थे। तभी अचानक उन्हें बिजली के पोल से करंट लग गया। और कुछ देर में ही गौरव पुरोहित की मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गौरव पुरोहित को पोल से अलग किया और भीमताल सीएससी लेकर गए । शिक्षक के साथियों ने बताया की चारों शिक्षक गोरखपुर चौराहे के पास रात खाने के लिए गए थे कि तभी गौरव पुरोहित को बिजली के पोल से करंट लग गया। गौरव पुरोहित ओखलकांडा ब्लॉक के विद्यालय में कार्यरत है। यहां 6 दिन की ट्रेनिंग में आए हुए है। वहीं पुलिस विभाग द्वारा शव पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए नैनीताल शव को भेज दिया है।

Gunjan Mehra