नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में दिल्ली के पर्यटको को हुड़दंग मचाते हुए पुलिस ने धर दबोचा जिसके बाद पर्यटक टैक्सी बाइक में बिना कपड़ों के घूमते पाए गए जिस पर पुलिस ने 81 पुलिस एक्ट में कार्वाही कर दी।
जानकारी के अनुसार दिल्ली से अपने दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने आए 2 पर्यटक लोकल टैक्सी स्कूटी लेकर नैनीताल की सड़कों में हुडदंग मचाते और बिना कपड़ों के घूमते नजर आए लोगों द्वारा आपत्ति दर्ज की गई और तत्काल ही चीता मोबाइल तल्लीताल हेड कॉन्स्टेबल शिवराज राणा द्वारा इन दोनो पर्यटकों को डाट चौक पर ही धर दबोचा गया, दोनों पर्यटकों द्वारा दोबारा ऐसी हरकतें ना करने की बात कही गई और माफी मांगने पर दोनों पर्यटकों का 81 पुलिस एक्ट में चालान करके हिदायत देकर छोड़ दिया गया।