हमारा देश फूल के गुलदस्ते के समान सवार कर रखने की जरूरत –डॉ. हरीश सिंह बिष्ट

ख़बर शेयर करें :-



स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने विकासखंड मुख्यालय पर ध्वजारोहण किया। शहीदो को नमन किया सभी को सभागार में संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनाएं दी प्रमुख ने कहा जो आज़ादी हमे मिली उसे हम किस प्रकार संरक्षित कर सके हम कभी दुबारा गुलामी की ओर न जाए इस अवसर पर देश में एकता समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बचाने की सपथ ली लेकर उस पर अम्ल करना हमारा उद्देश्य होना चाहिए। आज हमारा देश हर छेत्र में आत्मनिर्भर है। हमने आज़ादी को मेहनत व कई कठिनाइयों से पाया है। हमारा देश एक गुलदस्ते की तरह है यहां विभिन्न जातियों के लोगो को एक गुलदस्ते की तरह हमें सजाना पड़ेगा तभी हमारा देश आगे बडेगा विश्व में नाम रोशन करेगा हमें इसे आज सवारकर रखने की जरूरत है। हमे अपने बच्चो को भी संघर्ष करना सीखना चाहिए और साथ ही इस नई पीढी को नशे से दूर रखना चाहिए।इस पावन अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सौरभ रोतेला, रामपाल गंगोला,नितेश बिष्ट, खीमराम, आशा आर्य,सुजान सिंह रजवार, नवीन क्वीरा, संजय कुमार, राजेन्द्र कोटलिया, धीरेन्द्र जीना, कमल कुल्याल, दुर्गा दत्त पलड़िया,बीडीओ के एन शर्मा, महेश्वर सिंह अधिकारी सहित ग्रामीण जनप्रतिनिधि विकासखंड कर्मचारी मौजूद रहे।

Gunjan Mehra