नैनीताल : ठंडी सड़क के लिए प्रस्ताव हुआ स्वीकार

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल । नगर के ठंडी सडक़ मेें वर्ष 2022 में हुए
भू:स्खलन से लगभग 50 मीटर का हिस्सा प्रभावित हो गया था। जिसके कारण
लगातार मिट्टी का कटाव हो रहा था साथ ही स्थानीय लोगों और डीएसबी कालेज
के छात्रावास को भी खतरा बना हुआ था। इस दौरान भूस्खलन को रोकने के लिए
सिंचाई विभाग की ओर से तिरपाल का सहारा भी लिया गया।
बता दें कि कुछ समय पहले अपर सचिव ने ठंडी सडक़ का निरीक्षण कर भूस्खलन
रोकने और साथ में सौंदर्यीकरण का कार्य करने के भी निर्देश दिए थे,जिसके
बाद सिंचाई विभाग ने 12.50 करोड़ का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा था
जो अब स्वीकृत हो गया है। 10 करोड़ रुपये से प्रभावित क्षेत्र में
एंकरिंग तथा माइक्रोपाइलिंग तथा गेबिन वॉल और आरसीसी वॉल का काम किया
जाना है। लगभग 2 करोड़ रुपये से पर्यटन विभाग की ओर से सौंदर्यीकरण का
काम किया जाएगा। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता डी.डी. सती ने बताया कि
ठंडी सडक़ पर हुए भूस्खलन क्षेत्र में काम शुरू कर दिया गया है। काम पूरा
होने में लगभग एक साल का समय लगेगा।

Gunjan Mehra