नैनीताल : चौथे दिन भी जारी रहा छात्र नेताओं का धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल। शासन की ओर से छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं किए जाने से गुस्साएं डीएसबी परिसर के छात्र नेताओं का कुमाऊं विवि के प्रशासनिक भवन में भूख हड़ताल व धरना प्रदर्शन गुरुवार को लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य में आई गिरावट के चलते आंदोलित दो छात्र नेताओं (विशाल बिष्ट व आशीष कवडवाल) को राजकीय बी.डी.पांडे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। दोनों छात्र नेताओं ने दावा किया है कि वह जिला अस्पताल में भी अपनी भूख हड़ताल जारी रखेंगे। दूसरी ओर भर्ती छात्र नेताओं के स्वास्थ्य पर जिला अस्पताल प्रबंधन पैनी नजर रखे हुए हैं।
आंदोलित छात्र नेताओं के मुताबिक उन्होंने कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रशासन को बीते चार अक्टूबर को अक्टूबर माह के दूसरे या तीसरे सप्ताह में चुनाव तिथि निर्धारित करने के लिए महत्वपूर्ण पत्र दिया था जिसके बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुनाव की कोई निश्चित तिथि निर्धारित नहीं की, जिसके चलते उन्हें विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा है। भूख हड़ताल पर बैठे छात्र नेता विशाल बिष्ट ने कहा कि चुनाव समय से न होने पर छात्रों की पढ़ाई पर असर होगा, यदि चुनाव देर में हुए तो नवम्बर में होने वाली परीक्षा में देर में होगी जिससे छात्रों के 6 माह के सेमेस्टर की परीक्षा दो माह में देनी पडेगी। नियमानुसार अगस्त से सितंबर में छात्र संघ चुनाव होने चाहिए। इस दौरान अंकित चंद्रा, प्रिंस, देव चौहान, योगेश रावत, आयुष आर्य, संदीप जलाल, विक्रम सिंह सौंटियाल, अर्जुन, शिवम् गंगवार, तरुण जीना, हिमांशु कबडवाल, निशांत कुमार, प्रियांशु, रजत बिष्ट, मोहित गोयल, आयुष सिंह, प्रदीप कुमार, प्रियांशु मेहर मौजूद रहे। आंदोलित छात्र नेताओं को छात्र नेता हरीश सिंह राणा, अभिषेक कुमार, तनीषा जोशी तथा अभिषेक मेहरा ने भी पूरा समर्थन दिया है।

नैनीताल। स्वास्थ्य में गिरावट आने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती विशाल बिष्ट व आशीष कवडवाल ने कहा है कि जब तक चुनाव तिथि घोषित नहीं हो जाती दोनों ही जिला अस्पताल में भी भूख हड़ताल जारी रखेंगे। भर्ती छात्र नेताओं द्वारा बताया गया कि कुलपति प्रो.दिवान सिंह रावत द्वारा आश्वासन दिया जा रहा है कि सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री से वार्ता नहीं हो पा रही है,वार्ता होते ही समस्या का समाधान निकाला जाएगा।

नैनीताल। भूख हड़ताल में बैठी छात्रा नेता वैष्णवी व मोनिका ने कहा कि छात्र संघ चुनाव समय पर कराना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए जिससे शैक्षिक सत्र नियमित बना रहे,बोली कि शासन छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करने में क्यों देरी कर रहा है?,दोनों ने कहा कि जब तक चुनाव तिथि घोषित नहीं हो जाती वह भूख हड़ताल पर डठी रहेंगी।

नैनीताल। राजकीय बी.डी.पांडे जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डा.महिमन सिंह दुगताल के मुताबिक दोनों छात्रों का स्वास्थ्य पहले से बेहतर है खाना ना खाने की वजह से शुगर लेवल कम हो गया है। दोनों छात्रों की कमजोर हालत को देखकर फिलहाल उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। दोनों के स्वास्थ्य पर पैनी निगाह रखी जा रही है।

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने बताया कि छात्र संघ चुनाव को लेकर शासन से वार्ता चल रही है जैसे ही शासन से कोई आदेश आता है उसे तत्काल जारी किया जाएगा,और उसी आदेश के मुताबिक विवि प्रशासन आगे की कार्रवाई करेगा।

Gunjan Mehra