नैनीताल : छोटा कैलाश में शिव पार्वती मूर्ति , धरातल में दिखा सकारात्मक परिणाम : डॉ.हरीश सिंह बिष्ट

ख़बर शेयर करें :-


नैनीताल। छोटा कैलाश में चल रहे मूर्ति विवाद को संरक्षक ब्लॉक प्रमुख भीमताल डा. हरीश सिंह बिष्ट के हस्तछेप से मूर्ति विवाद का हुआ पटाक्षेप संरक्षक ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में विगत दिनों विकास खण्ड भीमताल सभागार में समिति पदाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में मूर्ति विवाद को सुलझाया गया था। जिसका आज धरातल में सकारात्मक परिणाम दिखा है। छोटा कैलाश में मनरेगा योजना से निर्मित पार्वती कुंड में शिव पार्वती की मूर्ति की विधि विधान पूर्वक शिव पार्वती की मूर्ती स्थापित हो गई है बता दें छोटा कैलाश भगवान भोले शंकर का आस्था का स्तंभ है यहां महाशिवरात्रि के साथ ही अन्य दिनों में लाखों श्रद्धालु दर्शनार्थ को आते हैं। मूर्ती स्थापना के बाद मंदिर परिसर का सौंदर्य और भी दर्शनीय हो गया है । जो देश विदेश से आने वाले पर्यटकों एव श्रद्धालुओ अपनी ओर आकर्षित करेगी। प्रमुख द्वारा सभी से अपील आस्था के स्थान पर किसी भी प्रकार का विवाद व राजनीति न की जाए भगवान को जो मंजूर होता है उसका निश्चित ही धरातल में सकारात्मक परिणाम दिखते हैं। ब्लॉक प्रमुख द्वारा सभी के सहयोग करने की अपील की इस सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

Gunjan Mehra