ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के स्वरोजगार की दिशा में बढ़ रहे कदम , सीखे ऐपण व मोमबत्ती बनाने के गुर

ख़बर शेयर करें :-




भीमताल। भीमेश्वर महादेव सेवा समिति के तत्वावधान में नगर के राम निवास व नौकुचियाताल में चल रहे निःशुल्क तीन दिवसीय ऐपण व मोमबत्ती प्रशिक्षण में महिलाएं मोमबत्ती बनाने सीख रहे हैं। प्रशिक्षण को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह बना है। प्रशिक्षण लेने के लिए क्षेत्र के चार दर्जन से अधिक महिलाएं पहुंच रहे हैं। जिन्हें प्रशिक्षक ऐपण व मोमबत्ती बनाने के गुर सीखा रहे हैं। समिति सचिव एवं सभासद सुनीता पांडे ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में स्वरोजगार के महत्व के बारे में जानकारी दी। कहा समाज व परिवार की बेहतरी के लिए महिलाओं का आर्थिक रूप से मजबूत होना बेहद जरूरी है। समिति संरक्षक अखिलेश सेमवाल ने महिलाओं से प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनरों द्वारा सीखाये जाने वाले प्रत्येक चीज को बारीकी से समझने पर जोर दिया। ताकि वह प्रशिक्षण के बाद स्वरोजगार कर आर्थिकी मजबूत की जा सके। उन्होंने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इससे पहले समिति ने प्रशिक्षण लेने पहुंची महिलाओं से ही दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करायी। वही शनिवार को प्रशिक्षण शिविर का समापन हो चुका है। मोमबत्ती का प्रशिक्षण नैनीताल के विकास जोशी व ऐपण का पूजा पड़ियार दे रही है। यहां समिति अध्यक्ष शरद पांडे, कार्तिक कर्नाटक, पूजा पड़ियार समेत अन्य प्रशिक्षक व प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।

Gunjan Mehra