नैनीताल : नंदा देवी महोत्सव में लगने वाले झूलो व दुकानों के टेंडर खुले

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल। नैनीताल में 20 से 27 सितंबर तक
आयोजित होने वाले श्री मां नंदा देवी महोत्सव के दौरान डीएसए मैदान में
लगने वाली दुकानों, झूलों तथा बिजली व टैंट के टेंडर सोमवार को नगर
पालिका सभागार में खोले गए।
बता दें कि बिजली के लिए एमके लाईट,विजयडीजे एंड लाईट व साई लाईट हॉउस
भवाली तथा दुकानों व झूले के लिए पीकेबी इवेंट मैनेजमेंट काशीपुर,मैशर्स
आयुष कांडपाल गढ़वाल,मैसर्स रमेश चंद सनवाल देहरादून तथा लक्ष्मी नारायण
गुप्ता नैनीताल द्वारा टेंडर फार्म खरीदे गए थे। झूलों व दुकानों के लिए
लक्ष्मी नारायण गुप्ता द्वारा 87 लाख एक हजार एक सौ 11 रुपये का टेंडर
भरा हुआ था और रमेश सिंह सजवान 69 लाख 11 हजार का जबकि पीकेबी इवेंट
मैनेजमेंट काशीपुर द्वारा 12 वर्ष का तकनीकी फि टनेस प्रमाण पत्र पेश
नहीं करने पर रिजेक्ट कर दिया गया जिसके चलते लक्ष्मी नारायण गुप्ता को
दुकान निर्माण व झूलों का टेंडर दिया गया।
इसी क्रम में लाईट के टेंडर में एमके हल्द्वानी व साई भवाली तथा विजय
लाईट हाउस द्वारा टेंडर भरे गए थे जिसमें से एमके लाईट द्वारा ईपीएफ
ईएसआईसी व घोषणा पत्र जारी नहीं करने पर टेंडर निरस्त कर दिया गया जबकि
विजय लाइट हाउस द्वारा 6 लाख 19 हजार का टेंडर व साई लाइट हाउस द्वारा 4
लाख 95 हजार का टेंडर डाला गया था जिसके चलते साई लाईट हाउस को लाईट की
व्यवस्था का टेंडर दिया गया जिसमें पालिका साई को 4 लाख 95 हजार का
भुगतान करेगी। इस दौरान पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, अधिशासी अधिकारी आलोक
उनियाल,उप कोषाधिकारी सुरेश चंद जोशी तथा ईई गोपाल चंद तिवारी सहित
संबंधित ठेकदार मौजूद थे।

Gunjan Mehra