अतिक्रमण की जद में आये कारोबारियों ने ब्लॉक प्रमुख से हस्तक्षेप की मांग

ख़बर शेयर करें :-


भीमताल। सलडी व भुजियाघाट, दो गांव सहित अतिक्रमण की जद में आ रहे अस्थायी दुकान कारोबारियों ने ब्लॉक प्रमुख डा हरीश सिंह बिष्ट के साथ बैठक कर उन्हें आपबीती बताई। उन्होंने प्रमुख से मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई। प्रमुख ने कहा रानीबाग, भीमताल, खुटानी मार्ग, रानीबाग, नैनीताल मार्ग, विरभट्टी, गेठिया, भूमियाधार मार्ग, कालाढूंगी नैनीताल मार्ग पर कई वर्षो से लोग अपनी अस्थायी दुकानों से रोजगार चला रहे हैं। इन लोगों को न हटाए जाने के लिए मुख्यमंत्री, डीएम वन एवं पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखा है। अस्थायी दुकानों को चला रहे कुछ लोगों की कई पीढ़ियों से दुकान है। अचानक विभागों द्वारा चिन्हित कर हटाने को कहा गया है। जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं। इसमें कुछ ऐसे लोग हैं जो कोरोना काल में शहरों को छोड़कर इन मार्गो के पास ही अपना रोजगार चला रहे हैं। इन ग्रामीणों के पास इसके अलावा आजिविका चलाने का कोई अन्य श्रोत नही है। प्रमुख ने कहा अगर इनकी दुकानें हटाई जाती है तो अधिकांश लोगों के ऊपर रोजगार का संकट व अपने परिवार के भरण पोषण में संकट उत्पन्न हो जाएगा।बैठक में ग्राम प्रधान रजनी रावत, जीवन चंद, हरगोविंद रावत, राम दत्त चनियाल , शेखर भट्ट, आनंद पांडे, संतोष ढेला, पंकज जीना, विपिन जीना, नवीन पलड़िया, मनोज चनियाल , जीवन रजवार, गिरीश जोशी सहित सलडी, भुजियाघाट, दोगाव, अमृतपुर, रानीबाग के दुकानदार मौजूद रहे।

Gunjan Mehra