नैनीताल : राह चलते पर्यटकों को अनियंत्रित कार ने मारी टक्कर , एक गंभीर , हायर सेंटर रेफर

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल। नगर के तल्लीताल क्षेत्र में कार चालक सीतापुर निवासी अर्पण दीक्षित पुत्र रविशंकर दीक्षित अपने तीन अन्य दोस्त कुशीनगर यूपी निवासी दयानंद, कानपुर निवासी ऋषभ कुमार व जौनपुर निवासी सरवेज पटेल के साथ कैंची धाम से दर्शन कर अपनी कार संख्या एचआर 26 एफडी 4787 टाटा नक्सोन में तल्लीताल डाँठ पहुंचे, यहां पहुंचने के बाद वह होटल रूम ढूंढते हुए हल्द्वानी रोड नेशनल होटल की तरफ पहुचे, इस बीच उनकी कार का ब्रेक फेल हो गया और काफी प्रयास के बाद भी कार का ब्रेक नही लग पाया। जिससे सामने से पैदल चल रहे पर्यटको से अनियंत्रित कार की जोरदार टक्कर हो गई। इस बीच पैदल चल रहे पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए। कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही आलम विहार गुणगांव निवासी साहिल रिजबी 26 पुत्र मो.फारूक गंभीर रूप से चोटिल हो गया।

वही सूचना पर मौके पर पहुचे चीता पुलिस हेड कांस्टेबल शिवराज राणा ने तत्काल ही निजी वाहनों से सभी घायलों को उपचार के लिए बीड़ी पांडे अस्पताल भेजा ,जहा पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल साहिल रिजबी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

एसओ रोहितश सिंह सागर ने बताया कि टक्कर के दौरान आरके पुरम दिल्ली निवासी रोहन पुत्र विनोद, दिल्ली किसनगढ़ निवासी लखन पुत्र राजू को भी उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल भेजा। जहा पर सभी को उपचार दिया जा रहा हैं, वही कार में सवार के दस्तावेजो कि जांच की गई जो सही पाई गई। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है साथ ही आगे की कार्रवाई अभी जारी है।

Gunjan Mehra