उत्तराखण्डः मुंबई में सम्मानित हुईं नैनीताल की बुशरा परवीन! सर्वश्रेष्ठ छात्रा और शोध निबंध के लिए मिला स्वर्ण पदक, बधाईयों का लगा तांता

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल। टाटा समाज विज्ञान संस्थान TISS का 83वाँ वार्षिक दीक्षांत समारोह मुंबई में TISS के कन्वेंशन सेंटर नौरोजी कैम्पस देवनार में आयोजित किया गया। इस समारोह में नैनीताल निवासी बुशरा परवीन को शैक्षिक विकास में उनके शोध और शिक्षा MA के लिए (CETE) (2021-23 बैच) की सर्वश्रेष्ठ छात्रा और सर्वश्रेष्ठ शोध निबंध के लिए स्वर्ण पदक(Gold Medal) से सम्मानित किया गया। ये सम्मान उन्हें डॉ सौम्या स्वामीनाथन(विश्व स्वास्थ्य संगठन की पूर्व मुख्य वैज्ञानिक) द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो शालिनी भरत(निदेशक,TISS ) द्वारा की गई थी। बुशरा ने भारत के प्रतिष्ठित संस्थान TISS से ये दो उपलब्धियां हासिल कर नैनीताल का नाम पूरे भारत मे रौशन में किया है। उनकी इस उपलब्धि पर नैनीताल में रहने वाले उनके पिता आबिद हुसैन और माँ शकीला बेगम बेहद खुश है। उनका कहना है कि आज बेटियां हर बाधाओं को पार कर सफलता की बुलंदियां छू रही है। यदि माता-पिता बच्चों को यह यकीन दिलाते हैं कि आप उनके हर फैसले में साथ हैं तो मजबूत राष्ट्र के निर्माण में बेटियां अहम भूमिका निभा सकती है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमारी बेटी बुशरा को गोल्ड मेडल मिला है,हमारी दुआ है कि वो और आगे जाए और विश्वपटल पर भारत का नाम रौशन करें
बता दे कि बुशरा परवीन नैनीताल के मालरोड में स्थित अन्नपूर्णा होटल के मलिक आबिद हुसैन की बेटी है। उन्होंने दसवीं तक मोहन लाल साह बाल मंदिर नैनीताल से पढ़ाई की है यहां भी बुशरा ने टॉप किया था। इसके बाद 12 कि पढ़ाई उन्होंने सेंट जेवियर्स से पूरी की। इसके बाद उन्होंने कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की और फिर एमबीए और फिर एमए समाजशास्त्र से किया।
बुशरा की तीन बहने और है जो अपने अपने क्षेत्र में खूब नाम कमा रही है। उनकी एक बहन डॉ नरगिस परवीन आर्मी हॉस्पिटल सऊदी अरेबिया में डेंटिस्ट है,एक बहन अंजुम परवीन नैनीताल के सनवाल स्कूल में टीचर है और एक बहन रजिया परवीन एरोनॉटिकल इंजीनियर है।

News Desk