बड़ी खबरः दिल्ली-एनसीआर में फिर बिगड़ा मौसम का मिजाज! तेज हवाओं के साथ बारिश, मौसम विभाग ने जताई ये आशंका

ख़बर शेयर करें :-

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आज फिर से मौसम का मिजाज बदला है। आज सुबह कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई। दिल्ली के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। साथ ही 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चली। इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जताया था कि दिल्ली-एनसीआर में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, 4 जून को दिल्ली के अधिकांश स्थानों और आसपास के क्षेत्रों जैसे- सफदरजंग, लोदी रोड, आईजीआई हवाई अड्डे, आयानगर, लोनी देहात, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़ सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, सोहाना, पलवल, नूंह में 30-50 किमी / घंटा की गति से तेज हवाएं चलेंगी और गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।