नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ओडिशा के बालासोर पहुंचे हैं। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने राहत तथा बचाव कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही साथ वह घटना किस तरीके से हुई, इस पर भी व्यापक चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहत और बचाव कार्य में जुटे सुरक्षाकर्मियों से भी बातचीत की। नरेंद्र मोदी उस ट्रेन एक्सीडेंट का जायजा लेने पहुंचे हैं जिसमें 280 लोगों से मौत हो गई है जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घायलों से मिलने के लिए कटक के अस्पताल का भी दौरा कर सकते हैं। इसके अलावा आपदा प्रबंधन की एक बैठक भी कर सकते हैं। साथ ही साथ माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस घटना को लेकर कई तरह के जांच के निर्देश भी दे सकते हैं। आज सुबह में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना को लेकर आपात बैठक की थी। मोदी भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से बालासोर पहुंचे हैं। उन्होंने कुछ लोगों से बात भी की है।