खौफनाक वारदातः सेवानिवृत्त फौजी ने पत्नी पर दागीं सात गोलियां! बहू को भी मारने के लिए दौड़ा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें :-

लखनऊ। यूपी के आगरा से एक खौफनाक वारदात सामने आई है, यहां सदर के उखर्रा रोड स्थित सैनिक नगर में मंगलवार की दोपहर सेवानिवृत्त फौजी महेंद्र सिंह राठौर ने पत्नी नीता देवी के सिर में लाइसेंसी राइफल से सात गोलियां मारकर हत्या कर दी। गोलियां चलने की आवाज सुनकर बहू पूजा नीचे आई तो आरोपित उसे भी मारने दौड़ा। बहू ने भागकर खुद को कमरे में बंद कर अपनी जान बचाई। हत्यारोपित घटना के बाद मौके से भाग गया। पुलिस को फोन करके पत्नी की हत्या की जानकारी दी। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। हत्या के पीछे पत्नी द्वारा बात-बात पर पति को बेइज्जत करना बताया गया है। पुलिस उपायुक्त विकास कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है।