रेल हादसाः पटरियों की मरम्मत का काम जारी! बहाल हुई डाउन मेन लाइन, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर दी जानकारी

ख़बर शेयर करें :-

नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में हुए हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 288 पहुंच गयी है, जबकि 1100 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। इधर क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटाने और दुर्घटनास्थल पर पटरियों की मरम्मत का काम जारी है। इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि डाउन मेन लाइन आज 12ः05 बजे बहाल कर दी गई है। बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल पर मरम्मत का काम चल रहा है। रेल मंत्रालय के मुताबिक, 1000 से अधिक कर्मी काम में लगे हैं। ट्रैक की शीघ्र बहाली के लिए 7 से अधिक पोकलेन मशीन, 2 दुर्घटना राहत ट्रेन, 3-4 रेलवे और रोड क्रेन तैनात हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे CPRO ने बताया कि बालासोर ट्रेन दुर्घटनास्थल पर 1000 से अधिक लोगों द्वारा ट्रैक को ठीक करने का कार्य चल रहा है। जितनी भी बोगी पलटीं थीं उनको हटा दिया है। मालगाड़ी की 3 में से 2 बोगियों को हटा दिया गया है और तीसरे को हटाया जा रहा है। थोड़ी देर में ट्रैक को भी साफ कर दिया जाएगा। अभी OHE का काम किया जा रहा है और दूसरी तरफ से ट्रैक लिंकिंग का कार्य चल रहा है। दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आदित्य कुमार ने कहा कि हम जल्द से जल्द काम खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। यहां 4-5 डिविजन और 2-3 ज़ोन की टीम काम कर रही है। यहां रेलवे के सारे अधिकारी मौजूद हैं। अभी तक मृतकों की संख्या 288 है। उन्होंने कहा कि पूरी टीम लगी हुई है। हम सभी काम पर लगे हुए हैं। जितना जल्दी हो सके हम यातायात बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं।

News Desk