बड़ी खबरः भारत करेगा एससीओ समिट की मेजबानी! 3 और 4 जुलाई को दिल्ली में होगा आयोजन, पुतिन भी कर सकते हैं दौरा

ख़बर शेयर करें :-

नई दिल्ली। आगामी 3 और 4 जुलाई को नई दिल्ली में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन आयोजित होगा। इसकी मेजबानी भारत द्वारा की जायेगी। भारत इस साल जी20 के साथ शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) समिट की भी मेजबानी कर रहा है। माना जा रहा है कि यूक्रेन युद्ध के बाद पहली बार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत की यात्रा कर सकते हैं। अगले सप्ताह 4-5 मई को गोवा में होने वाली एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक शिखर सम्मेलन के एजेंडे को अंतिम रूप दिया जा सकता है, जिसमें आतंकवाद, अफगान स्थिरता, चाबहार पोर्ट और आईएनएसटीसी सहित समावेशी कनेक्टिविटी पहलों पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद है। शिखर सम्मेलन से पहले, भारत समूह की कई मंत्रिस्तरीय बैठकों की मेजबानी कर रहा है, जिसमें 27 अप्रैल से 29 अप्रैल तक राजधानी नई दिल्ली में रक्षा मंत्रियों की बैठक है। यह फिलहाल जारी है। और 4 और 5 मई को गोवा में विदेश मंत्रियों की बैठक होगी। भारत ने चीन और पाकिस्तान सहित समूह के सदस्यों को रक्षा मंत्रियों और विदेश मंत्रियों की बैठकों के लिए निमंत्रण भेजा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी इसमें शामिल हो रहे है। 20 साल पहले स्थापित एससीओ में आठ सदस्य देश शामिल हैं, जिनमें रूस, भारत, चीन, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं।

News Desk