ज्योति मौर्य जैसा एक और मामला डॉय सामने
प्रयागराज से एक और मामला सामने आया है जो कि बिल्कुल SDM ज्योति मौर्य के मामले जैसा है। यहां सहसो बाजार में फिजियोथेरेपी सेंटर चलाने वाले केशव प्रसाद डीसीपी गंगानहर से मिले और कहा कि उनकी पत्नी प्रियंका सारे गहने व पैसे लेकर किसी अन्य व्यक्ति के साथ भाग गई। अब वह अपने बेटे को लेकर भटक रहे है। कहसव ने कहा कि उन्होंने प्रियंका को BSC की पढ़ाई पूरी कराकर नर्सिग का कोर्स कराया। वही इस बीच दोनों का एक बेटा गया। उनका बेटा 5 वर्ष का है।उन्होंने कहा की उनकी पत्नी प्रियंका 21 जून को घर से गई और फिर दोबारा घर नही आई। जिसके बाद केशव ने थाने में जाकर अपनी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करवाई। वही मायके वाले भी थाने पहुच गए। केशव ने आरोप लगाते हुए कहा कि दो दिन के बाद प्रियंका का फोन आया और उसने कहा कि तुम मुझे ढूढना बंद कर दो। वरना अच्छा नही होगा। केशव ने बताया कि उसने प्रियंका को पढ़ाया लिखाया और अब जब उसकी नौकरी लगी तो अपने प्रेमी के साथ 5 वर्षीय बेटे को छोड़कर चली गई।
जिस पर पुलिस मामले में तलाश करना शुरू कर दिया।
तलाशी के दौरान प्रियंका थाने पहुँची । थानाध्यक्ष अरविंद रॉय ने बताया कि अपने मर्जी से घर छोड़कर गई है। उसको केशब के साथकोई रिश्ता नही रखना।
प्रियंका ने कहा कि केशव ने पढ़ाई और नर्सिंग का कोर्स तो कराया लेकिन प्रताड़ित भी बहुत किया। इसलिए अब वह केशव के साथ नहीं रहेगी। वह अभी सिविल लाइंस में किराए के कमरे में रहकर नौकरी खोज रही हैं। दूसरी शादी के बारे में पूछने पर कोई जवाब नहीं दिया। बेटा कहां रहेगा? इस सवाल पर प्रियंका ने कहा कि यह अब अदालत में तय होगा।