Sunday, March 26, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडसूत्रों के मुताबिक ! मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस विधानसभा क्षेत्र से...

सूत्रों के मुताबिक ! मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस विधानसभा क्षेत्र से लड़ेंगे चुनाव

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उप चुनाव चम्पावत विधानसभा क्षेत्र से ही लड़ने जा रहें है। सूत्रों के मुताबिक यह बात करीब करीब तय हो चुकी है। पार्टी ने भी इस पर मुहर लगा दी है। चम्पावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सबसे पहले सीएम धामी के लिए सीट छोडऩे का ऐलान किया था। अब विधायक गहतोड़ी एक दो दिन में सीएम धामी के लिए अपने विधायकी पद से इस्तीफा दे देंगे।

विधायक गहतोड़ी पिछले कुछ दिनों से विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण पर हैं। जन सभाओं में वह सीएम धामी के चम्पावत से उप चुनाव लडऩे की चर्चा कर उन्हें विजयी बनाने की अपील भी कर रहें है। बताया जा रहा है कि शनिवार देर शाम विधायक अपने बनबसा स्थित अपने आवास पहुंचे। पार्टी की ओर से निर्देश मिलने के बाद रविवार को वह कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद देहरादून के लिए निकल चुके है। फिलहाल विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अभी इस बात का कोई ऐलान नहीं किया है। उनका कहना है कि सीएम चम्पावत सीट से चुनाव लड़ते हैं तो उनका स्वागत है।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें