विधानसभा के बर्खास्त कर्मियों पर हाईकोर्ट के फैसले के बाद अध्यक्ष खंडूड़ी के सामने अपने फैसले को सही साबित करने की बढ़ी चुनौती

ख़बर शेयर करें :-

हाईकोर्ट द्वारा विधानसभा के बर्खास्त कर्मचारियों को लेकर आए फैसले के बाद अब एक बार फिर से विधानसभा की नियुक्तियों को लेकर चर्चाएं शुरु होने लगी है। हाईकोर्ट के इस बड़े फैसले से जहां बर्खास्त कर्मचारियों को राहत की सांस मिली है तो वहीं विधानसभा अध्यक्ष खंडूड़ी के सामने अब अपने फैसले को सही साबित करने की चुनौती बढ़ गई है।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी का कहना है कि सोमवार को कोर्ट का ऑर्डर मिलने के बाद उसका अध्ययन किया जाएगा और उसके बाद ही आगे के कदम को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खडूड़ी ने जिन 250 कर्मचारियों को बर्खास्त किया उनमें से 150 भर्ती वर्ष 2016 में कांग्रेस सरकार के दौरान विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल के समय हुई थी। जबकि 100 भर्तियां भाजपा सरकार में विधानसभा अध्यक्ष रहे प्रेमचंद अग्रवाल के समय हुई।

Gunjan Mehra