Tuesday, May 30, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडएलएलबी व बीएएलएलबी की परीक्षा न होने के बाद कुविवि ने जारी...

एलएलबी व बीएएलएलबी की परीक्षा न होने के बाद कुविवि ने जारी किया परीक्षा निरस्त होने का सूचना पत्र

26 अप्रैल को इंटरनेशनल इनवायरमेंट लॉ विषय की परीक्षा होनी थी। लेकिन इस दौरान परीक्षा कक्ष में बैठे छात्रों को प्रश्न पत्र नही मिला। जब छात्रों ने इसकी जानकारी ली तो पता चला जी इसका तो प्रश्न पत्र छपा ही नही है। वही अब कुमाऊं विश्वविद्यालय की 26 अप्रैल को आयोजित होने वाली एलएलबी प्रथम, बीएएलएलबी नवम सेमेस्टर, बीबीए एलएलबी नवम सेमेस्टर के इंटरनेशनल इनवायरमेंट लॉ की परीक्षा को निरस्त करने के बाद परीक्षा की तिथि को जल्द ही विवि के वेबसाइट www.kunainital.ac.in पर अपलोड कर दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें