Thursday, March 30, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडसरोवर नगरी नैनीताल में दो वर्ष कोविड काल के बाद फिर पर्यटकों...

सरोवर नगरी नैनीताल में दो वर्ष कोविड काल के बाद फिर पर्यटकों को पुलिस बैंड की मधुर धुन सुनने को मिली।

नैनीताल में कोविड काल के दो वर्ष बाद एक बार फिर पर्यटकों को पुलिस बैंड की मधुर धुन सुनने को मिलने लगी है । बैंड की धुन पर पर्यटक झूमने को मजबूर हो गए ।
नैनीताल के मल्लीताल में झील के किनारे ब्रिटिशकालीन बैंड स्टैंड बना हुआ है । यहां सदियों से पुलिस और आर्मी के बैंड बजते आ रहे हैं । नैनीताल की हसीन शाम को और हसीन बनाने के लिए पुलिस विभाग ने शाम छह बजे से आठ बजे तक पुलिस और पी.ए.सी.बैंड की व्यवस्था की है । अपनी आकर्षक वर्दी में पहुंचे बैंड मास्टर और बैंड कर्मी राष्ट्रवादी गानों की धुनों को बजाकर माहौल को उत्साहवर्धक बना देते हैं । बैंड स्टैंड के भीतर बज रहे सुरमई संगीत को सुनने के लिए पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों का भी जमावड़ा लग जाता है ।
अस्सी के दशक में इसी जगह पर राम सिंह बैंड की आवाज सुनने के लिए देशभर से पर्यटक यहां पहुंचते थे । उस समय लोग अपनी फरमाइश के गाने बजाने के लिए आवेदन किया करते थे और अपना नंबर आने का इंतजार किया करते थे । बैंड मास्टर त्रिलोक सिंह ने बताया कि यहां गाने बजाने में अच्छा लग रहा है क्योंकि उन्हें सुनने वाले बहुत हैं । त्रिलोक ने कहा कि उन्होंने कुमाउँनी और उत्तराखंडी गाने बजाने की प्राथमिकता रखी है ।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें