सरोवर नगरी नैनीताल में दो वर्ष कोविड काल के बाद फिर पर्यटकों को पुलिस बैंड की मधुर धुन सुनने को मिली।

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल में कोविड काल के दो वर्ष बाद एक बार फिर पर्यटकों को पुलिस बैंड की मधुर धुन सुनने को मिलने लगी है । बैंड की धुन पर पर्यटक झूमने को मजबूर हो गए ।
नैनीताल के मल्लीताल में झील के किनारे ब्रिटिशकालीन बैंड स्टैंड बना हुआ है । यहां सदियों से पुलिस और आर्मी के बैंड बजते आ रहे हैं । नैनीताल की हसीन शाम को और हसीन बनाने के लिए पुलिस विभाग ने शाम छह बजे से आठ बजे तक पुलिस और पी.ए.सी.बैंड की व्यवस्था की है । अपनी आकर्षक वर्दी में पहुंचे बैंड मास्टर और बैंड कर्मी राष्ट्रवादी गानों की धुनों को बजाकर माहौल को उत्साहवर्धक बना देते हैं । बैंड स्टैंड के भीतर बज रहे सुरमई संगीत को सुनने के लिए पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों का भी जमावड़ा लग जाता है ।
अस्सी के दशक में इसी जगह पर राम सिंह बैंड की आवाज सुनने के लिए देशभर से पर्यटक यहां पहुंचते थे । उस समय लोग अपनी फरमाइश के गाने बजाने के लिए आवेदन किया करते थे और अपना नंबर आने का इंतजार किया करते थे । बैंड मास्टर त्रिलोक सिंह ने बताया कि यहां गाने बजाने में अच्छा लग रहा है क्योंकि उन्हें सुनने वाले बहुत हैं । त्रिलोक ने कहा कि उन्होंने कुमाउँनी और उत्तराखंडी गाने बजाने की प्राथमिकता रखी है ।

Gunjan Mehra